Breaking News

पलटी बाजी, डॉ संजीव कुमार खगड़िया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

लाइव खगड़िया : जिला क्रिकेट संघ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के प्रबंधन समिति के पदाधिकारिओं के चयन को लेकर 21 जून 2022 को संपन्न चुनाव को वैध माना गया है और उस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों की कुर्सी बरकरार रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अधिवक्ता के परामर्श के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत शक्ति के तहत यह निर्णय लिया है. इस संदर्भ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अमित कुमार ने एसोसिएशन के वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं बताया गया है कि आम सभा में घोषित चुनाव परिणाम में चयनित/नामित पदाधिकारियों को जिला में क्रिकेटिंग एवं नन क्रिकेटिंग कार्य संचालन हेतु अधिकृत किया जाता है.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व में गठित तदर्थ समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के निर्वाचित प्रबंध समिति को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सम्बद्ध इकाई के रूप में संविधान में वर्णित कर्तव्य एवं दायित्व का अनुपालन करना सुनिश्चित करने की बातें कही हैं. ऐसे में खगड़िया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की कुर्सी एक बार फिर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के पाले में आ गई है. जबकि उपाध्यक्ष के पद पर प्रेम कुमार, सचिव के पद पर रवीश चंद्र, संयुक्त सचिव के पद पर इंद्रजीत कुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर कर्मवीर कुमार, क्लब प्रतिनिधि केशव कुमार एवं खिलाड़ी प्रतिनिधि देवराज कुमार भी बने रहेंगे.

Check Also

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खगड़िया महिला हॉकी टीम का एलान

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खगड़िया महिला हॉकी टीम का एलान

error: Content is protected !!