कुआं में गिरने से पुजारी की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के खर्राबासा में गुरूवार को कुआं में गिरने से एक पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक खर्राबासा निवासी 25 वर्षीय रघुवीर कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार वे बजरंगबली स्थान में पूजा करने पहुंचे थे और मंदिर के चापाकल पर हाथ-पैर धोने के क्रम में पैर फिसलने से वे पास के कुएं में जा गिरे. घटना से उनकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. साथ ही बेलदौर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.