Breaking News

मिड डे मील खाने से कई बच्चे बीमार, परिजनों ने किया स्कूल में हंगामा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय नवटोलिया, रसौंक में गुरुवार को मिड डे मील योजना का भोजन खाने से दर्जनों बच्चे बीमार हो गये. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बच्चों की पेट में दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत थी और बीमार सभी बच्चों में लक्षण एक जैसे ही था. हलांकि उपचार के बाद धीरे-धीरे सभी बच्चों की हालत में सुधार होने की खबर है और सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

बताया जाता है कि मिड डे मील योजना के तहत भोजन एक एनजीओ के द्वारा उपलब्ध कराया गया था. मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों की हालत के बारे में जानकारी लिया. साथ ही उनके बेहतर उपचार को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया गया. डीएम ने डीईओ को मामले की जांच का आदेश दिया है. हलांकि प्रारंभिक तौर पर मामला फूड प्वाइजनिंग सा प्रतीत हो रहा है.

इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार खाने के दौरान ही एक बच्चे की थाली में कीड़ा मिला था. जिसके बाद कुछ बच्चों ने उल्टी होने की शिकायत की. जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीण स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस के पहुंचने का बाद आक्रोशितों को शांत कराया जा सका.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!