सहरसा : अवतरणोत्स्व महोत्सव से माहौल बना भक्तिमय
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वाधान में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के अवतरणोत्स्व महोत्सव के दूसरे दिन प्रथम चरण में योगपीठ के योगाचार्य बालक जी के द्वारा योगाभ्यास एवं योगपीठ के विद्धान पंडित आचार्य कौशलेन्द्र झा, पंडित अनिरुद्ध शास्त्री, पंडित मनमोहन झा एवं अन्य पंडितों के द्वारा वेदी पूजन के साथ पूजा अर्चना किया गया. वहीं स्वामी जी से 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने दीक्षा प्राप्त किया.
इस अवसर पर उत्तर चरण रेडियो स्टेशन समेत दूसरे राज्यों से आए कलाकारों के द्वारा गाए गए भजन से माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान माधव, बलवीर सिंह, मोहिनी द्विवेदी, गुलशन रविश, भजे हरि, राजू, कुंदन, नंदन आदि ने एक से बढ़कर प्रस्तुति दी.
वहीं गुरूवार को परमहंस स्वामी आगमानद जी महाराज का अवतरणोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. बताया जाता है कि महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से स्वामी जी के अनुयाई पहुंचे हुए है और महोत्सव समिति के द्वारा आयोजन को लेकर बेहतर व्यवस्था की गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform