रामधुनी यज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के बाबूचकला सोनडीहा सीमा पर दोनों गांव के श्रद्धालुओं के सहयोग से होने वाले दो दिवसीय रामधुन यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस क्रम में हरतोरा पाड़ी पोखर पर ठाकुरबाड़ी से विधि विधान से कलश में गंगा जल भरकर श्रद्धालु गांव भ्रमण के लिए निकले. गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा बाबूचकला के काली मंदिर के प्रांगण से महद्दीपुर बाजार होते हुए महद्दीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर से सोनडीहा गांव का भ्रमण करते द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर सोनडीहा पहुंची. वहां से सोनडीहा काली मंदिर, प्राथमिक विद्यालय बाबूचकला का भ्रमण करते यज्ञ स्थल पहुंच वहीं कलश स्थापना किया गया.
कलश शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्या व महिलाएं ने भाग लिया. शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में ग्रामीण सड़क पर पानी डालकर और निःशुल्क शर्बत व ठंडा पानी से श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे. इस अवसर पर आयोजन कमिटी के मुन्ना सिंह, भीम सिंह, जंगली तांती, वार्ड सदस्य रंजीत यादव, विनोद कुमार, पंसस जयचंद्र कुमार, बहादुर सिंह, योगी सिंह, सुधीर कुमार, देवेंद्र सिंह, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.