Breaking News

प्रमंडलीय कबड्डी व खो-खो टीम में खगड़िया के 4-4 खिलाड़ियों को मिली जगह

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले की 4 बालिकाओं का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये हुआ है. विगत दिनों मुंगेर प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता ‘मेघा -तरंग’ में खगड़िया की टीम कबड्डी प्रतियोगिता में लखीसराय से परास्त होकर उपविजेता रही थीं और लखीसराय की टीम विजेता बनी थी. इन्हीं दोनों टीमों से राज स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मुंगेर प्रमंडलीय टीम का चयन किया गया है. जिसमें खगड़िया जिले के चार बालिकाओं का भी नाम शामिल है. खगड़िया की राखी कुमारी एवं परबत्ता प्रखंड की सुलेखा, अंजली एवं नेहा को प्रमंडलीय टीम में जगह मिली है. टीम प्रभारी ललितेस कुमार सैनी ने बताया कि खगड़िया की चारों छात्राएं अंडर 17 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दमखम दिखाकर जिले का नाम रोशन करेगी. जिसपर खेल प्रेमियों की निगाहें टिकी हुई है.

दूसरी तरफ खगड़िया की खो-खो टीम बालक वर्ग अंडर 17 में मुंगेर से परास्त होकर उपविजेता रही और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खगड़िया जिले से 4 बालक का भी चयन मुंगेर प्रमंडलीय टीम के लिए हुआ है.

चयनित छात्र सत्यम कुमार, ब्रजभूषण कुमार, आजाद कुमार, शिवम कुमार जिले के परबत्ता प्रखंड के इंटर उच्च विद्यालय मथुरापुर के छात्र हैं. टीम प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया है कि सभी छात्र लगातार मेहनत कर रहे हैं और मुंगेर प्रमंडलीय खो खो टीम की तरफ से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा.

Check Also

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

error: Content is protected !!