Breaking News

जदयू ने छात्रवृत्ति बंद करने के विरोध में पीएम का फूंका पुतला

लाइव खगड़िया : केन्द्र सरकार पर पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों का छात्रवृत्ति बंद का आरोप लगाते हुए जदयू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. इसके पूर्व जदयू कार्यकर्ताओं पार्टी के जिला कार्यालय से नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के समीप पहुंचे और वहीं पीएम का पुतला दहन किया गया.

मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार पीएम यशस्वी योजना के तहत पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वालघ छात्रवृत्ति बंद कर अपने पिछड़ा व अतिपिछड़ा विरोधी चेहरे को उजागर किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी स्वाहा हो जाएगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिल्ली के लाल किला पर झण्डा लहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बूते वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था लागू कर दिया है.

वहीं पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार के द्वारा पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति बंद करना इन वर्गों के छात्रों के संवैधानिक अधिकार पर हमला है. जिसे जदयू कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

मौके पर जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, अनिल जयसवाल, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, सुबोध यादव, जिला सचिव अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाबउद्दीन, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, कानू विकास मंच के जिला अध्यक्ष पूर्व मुखिया मक्खन साह, सेवा दल के पंकज चौधरी, नवल सिंह, छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिद्धांत कुमार, छोटू सिंह, फिरदोस आलम, शनिचर सदा, गोगरी प्रखण्ड के युवा जदयू अध्यक्ष विनय सिंह रोशन, युवा नेता नवनीत कुमार, जयजयराम कुमार, सिंटू कुमार, पारस गुप्ता, सुशांत कुमार, कुणाल कुमार सिंह, उर्मिला कुमारी, वन्दना भारती आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!