13 किलो गांजा के साथ 3 धराया
लाइव खगड़िया : जिले के अलौली थाना क्षेत्र से रविवार को पुलिस ने 13 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने लदौरा गांव से गांजा बरामद किया है. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के अलौली थाना क्षेत्र के लदौरा गांव के रंजीत यादव, रणवीर यादव एवं पवन यादव का नाम शामिल है. जिनके विरूद्ध अलौली थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




