Breaking News

10 शिक्षक-शिक्षिकाएं राज्य स्तरीय टीएलएम मेला में होंगे शामिल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला के सदर प्रखंड के रामगंज संसारपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शनिवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी सात प्रखंडों से चयनित 35 प्रतिभागी शिक्षको ने हिस्सा लिया. टीएलएम मेला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपना-अपना टी एल एम ( टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) प्रस्तुत किया. जिसमें कम से कम मूल्य पर अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्रदर्शित किया गया था. निर्णायक पैनल में शामिल कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर, अलौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अलौली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, डाइट के प्रोफेसर तेज नारायण, गुणवत्ता समन्वयक त्रिभुवन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) शिवम कुमार, डाइट के शिक्षक विक्रांत भास्कर एवं वीरेंद्र कुमार ने चयनित प्रतिभागियों के नामों की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि जिले के चयनित प्रथम 10 टीएलएम को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

वहीं बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय राहुल नगर चातर अलौली की शिक्षिका कुमारी सुरभि एवं प्राथमिक विद्यालय छोटी तरुण दिघौन बेलदौर के शिक्षक मोहम्मद अबरार 21-21 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे हैं. जबकि प्राथमिक विद्यालय आश्रम टोला गोगरी के शिक्षक शहजाद आलम 20 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे हैं. इसके अलावा मध्य विद्यालय सोनबर्षा चौथम की रिमझिम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा घाट चौथम की शिक्षिका अनुराधा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय महुआ मुसहरी भदास उत्तरी के शिक्षक रविन्द्र कुमार, मध्य विद्यालय कोठिया की शिक्षिका नीता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय खनुआ राका परबत्ता के शिक्षक प्रकाश दास, कन्या प्राथमिक विद्यालय बलहा की शिक्षिका चंपा यादव, मध्य विद्यालय भेलौरी चौथम के शिक्षक मंजीत कुमार चौहान टाप टेन में शामिल हैं. मेला में उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा चयनित शिक्षक- शिक्षिका को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक सभी चयनित शिक्षक- शिक्षिका राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले टी एल एम मेला में शामिल होंगे. प्राथमिक विद्यालय आश्रम टोला गोगरी के शिक्षक शहजाद ने गणितीय आकृति का टी एल एम प्रस्तुति किया और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. अलौली प्रखंड से 5 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इन विद्यालयों में अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय अलौली के प्रतिभागी शिक्षक पिंकेश कुमार की काफी प्रशंसा हुई और उन्हें भी प्रमाण पत्र दिया गया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय अलौली को भी काफी सराहा गया और विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, समन्वयक कृष्ण कुमार, ललितेश्वर कुमार, पूर्व बीआरपी सरोज राय आदि ने सहभागिता के लिए प्रशंसा की. टी एल एम मेला में भाग लेने वालों में पीरामल फाउंडेशन के प्रभात कुमार, डाइट के शिक्षक डॉ नवीन कुमार शामिल थे.

मौके पर अलौली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, मध्य विद्यालय अलौली के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर, गुणवत्ता समन्वयक त्रिभुवन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवम, प्रधानाध्यापक अजय कुमार, अरविंद कुमार अरविंद, ओम प्रकाश पंडित, शंभू कुमार देव आदि उपस्थित थे.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!