
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में मानसी थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना मानसी-बलहा पथ के रेलवे रिटायर बांध खुटिया बांध के निकट की है. मिली जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है.
मृतक की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र 22 वर्षीय रवि कुमार सिंह के रूप के हुई है. जबकि घायल भी उसी गांव के संजीत दास बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. जहां से रवि अपने एक अन्य संबंधी से मिलने मानसी के खुटिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक सवार को धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार दोनों घायल हो गए.
घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए मानसी पीएचसी लाया गया. जहां से उन्हें चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान ही रवि की मौत हो गई. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मानसी थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया है कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जबकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा है.