बरैय में 2 अप्रैल को जदयू लगायेगा भीम चौपाल
लाइव खगड़िया : जदयू नेताओं ने जिले में लगने वाले अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह की सफलता को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. इस क्रम में शुक्रवार को बरैय पंचायत की मुखिया वीणा देवी की अध्यक्षता में जदयू की बैठक आयोजित की गई और वहीं 02 अप्रैल को बरैय में ही अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल लगाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के अधूरे सपने को साकार करने की कोशिश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. इस क्रम में भीम चौपाल के माध्यम से बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक व नेता भाग लेंगे. बताया जाता है कि बरैय पंचायत के महादलित टोला में पर्चा एवं स्टीकर के माध्यम से भीम चौपाल कार्यक्रम का प्रचार- प्रसार शुरू कर दिया गया है.
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, सुनील कुमार सिंह, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष परमानन्द राय, जदयू नेता डॉ धीरेन्द्र यादव, कमल किशोर पटेल, सरपंच सोनी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार राय, सरपंच प्रतिनिधि मंजीत कुमार, जदयू पंचायत अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, जदयू नेता डॉक्टर राजेश कुमार उर्फ राजू राय, अंगद कुमार राय, पंकज कुमार, गुड्डू रंगीला, विरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार पासवान, विनोद पासवान, दिलीप पासवान, सागर सदा, गंगा राम सिंह मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे.