दक्ष प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों को शील्ड देकर किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के दिशा निर्देश पर जिले के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता ‘दक्ष’ में परबत्ता की बालिका कबड्डी टीम (अंडर 14) ने अलौली को एवं अंडर 17 में खगड़िया को परास्त कर प्रथम स्थान पर रही है.
वहीं वॉलीबॉल के अंडर 14 में चौथम एवं अंडर 17 में गोगरी को परास्त कर परबत्ता की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि खो-खो खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर 17 में खगड़िया को हराकर प्रथम स्थान पर रही है.
प्रतियोगिता में विजेता रही सभी टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. परबत्ता टीम के मार्गदर्शक शिक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया है कि परबत्ता की सभी टीमें अब प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी.