महंगाई पर जाप नेता का तंज, कहा – फ्री का चावल पकाने के लिए लेना होगा 1184 का सिलेंडर
लाइव खगड़िया : बढ़ती हुए महंगाई को लेकर जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के तंज कसा है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि देश में जब 2014 में बीजेपी की सरकार बनी तो लगा कि लोगों को अब महंगाई से निजात मिलेगी. लेकिन लगातार डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सहित विभिन्न सामग्रियों के दामों में बढ़ोतरी ही होता गया. 400 रुपए में मिलने वाली रसोई गैस की कीमत में धीरे धीरे 1184 रूपये हो गया. आज स्थिति यह हो गई है कि फ्री में मिले चावल को पकाने के लिए भी लोगों 1184 रुपए में सिलेंडर खरीदना पड़ेगा.
वहीं जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा है कि केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपया और कमर्शियल सिलेंडर पर 350 रुपया बढ़ाकर इस बार आमजनों और गृहणियों को होली का तोहफा दिया है. जिससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार आमजनों के हितों के विरुद्ध नीतियों को मजबूती प्रदान कर रही है और तेल कंपनियों तथा गैस कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है. बढ़ती महंगाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जाप नेता ने कहा है कि यूपीए की सरकार में महंगाई डायन थी और बीजेपी के सरकार में महंगाई डार्लिंग बन गई है. यूपीए की सरकार में कीमत बढ़ता था तो बीजेपी के नेता और नेत्री सड़क पर सिलेंडर लेकर बैठ जाते थे. लेकिन उन नेताओं की नैतिकता मर चुकी है और वे बढ़ती महंगाई पर मुंह नहीं खोल रहे हैं.