मुखिया ने किया रामधुनी यज्ञ का उद्घाटन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 12 मथुरापुर नयावास में तीन दिवसीय रामधुन यज्ञ का उद्घाटन पंचायत की मुखिया विनीता देवी ने फीता काटकर किया. वहीं मुखिया के द्वारा 31 हजार रुपए नकद रामधुनी यज्ञ में मदद के तौर पर दिया गया. रामधुनी यज्ञ को लेकर इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. इस अवसर पर मंडली रामधुन कलाकार का प्रदर्शन जारी है.
मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजेश मंडल, उपमुखिया प्रतिनिधि बम झा, रमेश मंडल, किशोर यादव, दशरथ मंडल, संतोष मंडल, नरेश जमेदार, बासू मंडल, नेमो मंडल, मुकेश मंडल, शंभु मंडल, राजेश मंडल, सत्यम कुमार आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
