Breaking News

भूमि विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना के करना गांव में बुधवार को दिन दहाड़े गोली मार कर 50 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी गई है. मामला भूमि का विवाद का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार करना गांव निवासी श्रीराम सिंह एवं उनके भाई लूरो सिंह के बीच जमीन के एक टुकड़े के लिये विगत कई महीनों से विवाद चल रहा था. बुधवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी चलने लगा. ग्रामीणों की मानें तो मारपीट की घटना में श्रीराम सिंह घायल हो गये. इसी दौरान उन्हें बचाने के लिए जब उनकी पत्नी कंचनमाला आई तो उसे ही गोली मार दी गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर घटना में घायल श्रीराम सिंह ने बताया कि विगत वर्ष दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में उनके पुत्र राजकुमार ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर ऐसी किसी घटना के बारे में सूचना दिया था. लेकिन मामले में पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. जबकि ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी एक सप्ताह पूर्व ही अपना घर खाली कर बाहर रहने लगा था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!