Breaking News

रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर भड़के जदयू विधायक, कहा…

लाइव खगड़िया : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. इधर शिक्षा मंत्री के बयान पर परबत्ता के जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार भड़कते हुए कहा है कि यह काफी शर्मनाक बात है और इससे बड़ा पाप कुछ हो ही नहीं सकता है. जदयू विधायक ने कहा है कि शिक्षा मंत्री के बयान का सारे हिंदू खुलकर विरोध करते है. वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री मानसिक बीमार हैं और उन्हें इलाज कराने की जरूरत है. यदि उन्हें हिन्दू धर्म से इतनी ही समस्या है तो धर्म परिवर्तन कर लें. जदयू विधायक ने शिक्षा मंत्री के बयान को चीप पब्लिसिटी बताया है. साथ ही जदयू विधायक ने कहा कि यदि शिक्षा मंत्री किसी और धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी की होती तो वे आज सड़क पर चलने के लायक नहीं रहते. हिंदू धर्म ही ऐसा धर्म है जिसमें सब कुछ बर्दाश्त किया जाता है. लेकिन वे सहनशीलता को कमज़ोरी समझ रहे हैं. कोई भी मंत्री हमारे धर्म के बारे में अनाप-शनाप बोलेंगे तो ये बर्दाश्त के बाहर होगा.

बिहार सरकार के एक मंत्री के बयान के बाद महागठबंधन के दो घटक दलों के बीच ही जुबानी जंग तेज़ हो गई है. उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर राजद कोटे से मंत्री है. वे पहले भी रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर चर्चाओं में रह चुके है. दूसरी तरफ रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के ताजा बयान के बाद जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने उनके विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!