Breaking News

सड़क दुर्घटना में घायल सीएसपी संचालक की जेब से उचक्कों ने उड़ाए 60 हजार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : महेशखूंट अगुआनी मार्ग पर परबत्ता गांव स्थित राजकीय नलकूप के पास सड़क दुर्घटना में घायल सीएसपी संचालक की जेब से उचक्कों ने सोमवार को 60 हजार रूपये उड़ा फरार हो गए. पीड़ित सीएसपी संचालक खजरैठा पंचायत के अकहा निवासी संतोष कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि वे भसरो पंचायत के थेभाय में दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.

पीड़ित की मानें तो सोमवार को वे परबत्ता स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से 60 हजार रुपए निकासी करने के बाद मोटरसाइकिल से परबत्ता से अकहा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नलकूप के समीप तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर दे दी और वे गिरकर बेहोश हो गए. इसी दौरान उनके जेब से रूपये गायब कर दिया गया. बताया जाता है कि टक्कर देने वाले बाइक पर तीन लोग सवार थे.

बहरहाल सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. पीएसआई रोशन प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से आवश्यक पूछताछ कर घटना में शामिल लोगों की पहचान करने का पुलिस प्रयास कर रही है.

Check Also

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

विश्वकर्मा पूजा समारोह का चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया शुभारंभ

error: Content is protected !!