Breaking News

अशोक को जाप प्रखंड अध्यक्ष और विवेक को नगर अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी जमालपुर में रविवार को जन अधिकार पार्टी की बैठक आयोजित की गई. वहीं पार्टी के प्रखंड एवं नगर कमिटी का विस्तार किया गया. इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू भी उपस्थित थे.

मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस क्रम में अशोक कुमार पंत को जन अधिकार पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष, जवाहर कुमार यादव को युवा शक्ति का प्रखंड अध्यक्ष, ब्रजेश कुमार शर्मा को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष, वकील कुमार को एससीएसटी सेल का प्रखंड अध्यक्ष, राहुल कुमार को छात्र परिषद का प्रखंड अध्यक्ष और गौरव कुमार यादव को जाप का कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष की कमान दिया गया.

वहीं नगर परिषद गोगरी इकाई का विस्तार करते हुए विवेक कुमार रमण को जाप का नगर अध्यक्ष, कृष्णा कुमार को छात्र परिषद का नगर अध्यक्ष, मो.अरवाज आलम को छात्र परिषद का नगर उपाध्यक्ष, रघुनंदन दास को एससीएसटी सेल का नगर अध्यक्ष और चंदन कुमार यादव को युवा शक्ति का नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई.

इस अवसर पर कविरंजन कुमार यादव, रुपेश क्रांतिकारी, डेजी देवी, अनुज कुमार, बिट्टू कुमार, सरपंच महेश्वर यादव सहित जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!