खगड़िया-बखरी मार्ग पर महिला की गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया : बखरी-खगड़िया मुख्य मार्ग पर जोकियाही पुल के समीप शुक्रवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतका बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी निवासी प्रशांत पोद्दार की पत्नी 32 वर्षीय मोना कुमारी बताई जाती हैं.
बताया जाता है कि महिला अपने पति प्रशांत पोद्दार और बच्चे के साथ बाइक से गढ़पुरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बखरी बगरस के बीच जोकियाही पुल के निकट बदमाशों ने पीछे से उनकी बाइक को ओवरटेक करते हुए गाड़ी को रोककर महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जिसका दंपति ने विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने महिला को गोली मार दी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि महिला का पति प्रशांत पोद्दार खगड़िया में एक प्राइवेट अस्पताल चलाते हैं. जबकि उनका भाई भी खगड़िया के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं. प्रशांत अपनी पत्नी व बच्चे के साथ गढ़पुरा के हरिगिरी धाम पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.