मैट्रिक परीक्षा : दूसरे के बदले परीक्षा दे रही मुन्नी बहन गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : बिहार बोर्ड का चल रही मैट्रिक की परीक्षा के दौरान बुधवार को द्वितीय पाली में जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कदाचार में संलिप्त दो अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया. साथ ही उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा की दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के क्रम में आवास बोर्ड के राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बनाये गए परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे. वहीं निरीक्षण के दौरान में परीक्षार्थी पीहू कुमारी के बदले परीक्षा दे रही एक दूसरी लड़की सोनम कुमारी पर उन्हें शक हुआ और शक के आधार पर जब गहन जांच की गई तो मामला उजागर हो गया. जिसके बाद बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत पररूपधारण के आरोप में नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही परीक्षार्थी पीहू कुमारी को भी परीक्षा से निष्कासित करते हुए उसके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला उजागर होने के बाद अपर समाहर्ता ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन जांच कराने एवं एडमिट कार्ड से चेहरा मिलाने का निर्देश दिया है.
दूसरी तरफ मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी में बनाये गये परीक्षा केन्द्र से परीक्षार्थी लक्ष्मी कुमारी को द्वितीय पाली के विज्ञान परीक्षा के क्रम में निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने चिट के साथ पकड़ा. जिसके बाद उन्हें भी परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि जिले में स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर गश्ती दंडाधिकारियों, उड़नदस्ता दंडाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों, सुपर जनरल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये हैं और परीक्षा के दौरान लगातार सघन गश्ती की जा रही है.