Breaking News

हथियार व कारतूस के साथ दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : जिला पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने जिले के चौथम थाना क्षेत्र के फरकिया दियारा क्षेत्र से दो कुख्यात बदमाशों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को अवैध हथियार के साथ चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के रिकेश यादव एवं अमलेश यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस टीम ने 2 देसी पिस्टल एवं 7 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों कुख्यात घोघल यादव एवं पांडव गिरोह का सदस्य बताया जाता है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध जिले में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या जैसे कई मामले दर्ज हैं और इनके द्वारा दियारा क्षेत्र में रंगदारी पूर्वक जमीन पर कब्जा किया जाता था.

Check Also

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!