थल सेना के जेसीओ प्रशांत कुमार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : थल सेना के जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव बुद्धनगर भरतखंड पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गई. वहीं सौढ़ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि दी. पसराहा, महद्दीपुर, बन्देहरा ,भरतखंड के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर जेसीओ प्रशांत कुमार को सलामी दी. भरतखंड चौक जीएन बांध पर जेसीओ प्रशांत के पार्थिव शरीर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पार्थिव शरीर के साथ काफिला उनके पैतृक आवास बुद्धनगर भरतखंड पहुंचा. वहीं उनकी पत्नी हीरा देवी, पुत्र सोल्जर, अमित, सुमित सहित परिवार के अन्य लोग भाव विह्वल गये. साथ ही ‘शहीद प्रशांत भैया अमर रहे’ के नारे वहां गूंजती रही.
पैतृक आवास बुद्धनगर भरतखंड से दुधैला गंगा घाट के लिए जेसीओ प्रशांत कुमार का अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए युवा ‘जब तक सूरज चांद रहेगा प्रशांत भैया तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारे लगाते रहे. जवान के सम्मान में जगह-जगह तोरणद्वार बनाएं गए थे और जेसीओ प्रशांत कुमार की एक झलक पाने के हर कोई व्याकुल दिखा. दुधैला गंगा घाट पर सेना के अधिकारी एवं जवानों ने जवान कं गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद जेसीओ प्रशांत के बड़े पुत्र सोलजर को अधिकारी ने तिरंगा सौंपा. सोलजर ने हघ अपने पिता को मुखाग्नि दी और जेसीओ प्रशांत कुमार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, पसराहा के थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार, भरतखंड सहायक थाना के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि गौरव कुमार, भाकपा अंचल मंत्री कैलाश पासवान, सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह, सौढ दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मंडल, खजरैठा पंचायत प्रतिनिधि सुधांशु कुमार, मत्स्यजीवी सहयोग समिति मंत्री प्रभुदयाल सहनी, ज्योतिष कुमार, पूर्व सरपंच नागेश्वर रजक, उपसरपंच रंजीत कुमार, तिरंजय कुमार, बरूण कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि जिले के परबत्ता प्रंंखड के सौढ उत्तरी पंचायत के भरतखंड बुद्ध नगर निवासी स्वर्गीय गणेश प्रसाद यादव व सुशीला देवी के पुत्र प्रशांत कुमार जम्मू कश्मीर लखनपुर में भारतीय सेना के 172 मीडियम रेंज आरटिलरी रेजिमेंट में जुनियर कमिशंड आफिसर के पद पर कार्यरत थे. जिनका महाराष्ट्र के अस्पताल में बीमारी से 6 फरवरी निधन को हो गया था. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर महाराष्ट्र से सेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया था. जबकि बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा और फिर उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.