Breaking News

कई नेताओं ने ली लोजपा (रा) की सदस्यता, विवेक को मिली नई जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के जिला कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष शिवराज यादव की मौजूदगी में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इस क्रम में शोभा देवी, बबिता सिंह आदि को पार्टी की सदस्यता दिलायी गई. वहीं जिलाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही नये सदस्यों को भी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. इस अवसर पर मानसी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 के वार्ड पार्षद विवेक कुमार को मानसी नगर पंचायत के लोजपा (रा) का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की लचर व्यवस्था से बिहार की जनता तंग आ गई है और चिराग पासवान में भरोसा जताते हुए लोग रोज पार्टी से जुड़ रहे हैं.

मौके पर विवेक कुमार, शोभा देवी एवं बबिता सिंह ने कहा कि वेलोग चिराग पासवान के नेतृत्व में विश्वास करते हैं और संगठन की मजबूती के लिए तन-मन-धन से लग जाएंगे. वहीं बताया गया कि चिराग पासवान को 2025मे बिहार का मुख्यमंत्री बनाना हर लोजपा (रा) कार्यकर्ताओं का मकसद है. मौके पर प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला महासचिव रविन्द्र पासवान, मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, जिलामहासचिव उमेश पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान आदि मौजूद थे.

Check Also

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम…

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम...

error: Content is protected !!