Breaking News

कपड़े बदलने से पहले बदल जाती है सरकार : जाप जिलाध्यक्ष

लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के मटिहानी गांव में जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नंद यादव के अध्यक्षता में पार्टी की बैठक आयोजित की गई. जिसका संचालन जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया.

मौके पर संबोधित करते हुए जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नंद यादव ने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है और सरकार की कोई योजनाएं शत-प्रतिशत धरातल पर नहीं उतर पा रही है. दूसरी तरफ कपड़े बदलने से पहले सरकार बदल जाती है. लेकिन समस्याएं जस का तस बना रहता है. वर्तमान सरकार के शासन काल में छात्र, नौजवान, किसान व मजदूर सब परेशान हैं. बिहार के लोग बेरोजगारी की मार को झेलते हुए अन्य प्रदेशों में जाकर दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का स्वर्णिम इतिहास पप्पू यादव ही लिख सकते हैं और वे ही एक ऐसा नेता हैं जो बगैर जाति धर्म देखें हर शोषित व पीड़ित का सहयोग उनके घर तक पहुंच करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी आम लोगों की समस्या के निदान के लिए संघर्ष की राह अपनाएगी.

इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ हुए महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के विस्तार और क्षेत्र की विभिन्न समस्या पर विचार कर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सामने आया है. ऐसे में पार्टी आम आदमी के हक अधिकार की लड़ाई अनवरत आगे जारी रखेगी. इस क्रम में पार्टी जिले के अस्पतालों में मूलभूत समस्या को लेकर आवाज बुलंद करेगी. साथ ही जिले के कई जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए आवाज उठाया जायेगा और विभिन्न सरकारी दफ्तरों में आम लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ पार्टी मजबूती से आवाज बुलंद करने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि नए सिरे से जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कमेटी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा.

बैठक में जाप के प्रधान महासचिव मृत्युंजय यादव, युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव व मो. आलम राही, जाप के जिला महासचिव संजय सिंह, नल जल ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष जय शंकर सुमन, गिरीश रंजन यादव, झलेंद्र यादव, अशोक पंत, जवाहर कुमार यादव, डॉ. मदन कुमार, बाघंबर कुमार, इंकू सिंह, सुशांत कुमार, कृष्ण बोल यादव, विभूति कुमार, अनमोल कुमार, मंचन कुमार उर्फ मनीचंद, रामलखन यादव, प्रवीण यादव, दयानंद यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!