Breaking News

‘सब चकाचक है’, विनोद विक्की रचित व्यंग्य संग्रह का हुआ विमोचन

लाइव खगड़िया : जिले के महेशखूंट बाजार निवासी युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की की प्रकाशित पुस्तक ‘सब चकाचक है’ का विमोचन शनिवार को महेशखूंट बाजार अवस्थित उनके आवास पर किया गया. वहीं पुस्तक के संदर्भ में विनोद ने बताया कि ‘सब चकाचक है’ पुस्तक व्यंग्य रचनाओं का संग्रह है. जिसका प्रकाशन इंडिया नेट बुक्स (दिल्ली) द्वारा किया गया है. विनोद ने इंडिया नेटबुक्स के डॉ. संजीव कुमार, विनय माथुर, कार्टूनिस्ट अमरेन्द्र कुमार सहित विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, समाजसेवा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.

पुस्तक विमोचन के दौरान उपन्यासकार डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि विनोद विक्की की व्यंग्य रचनाओं को मैं काफी दिनों से पढ़ रहा हूं. इनकी रचनाओं में तंज एवं कटाक्ष का भरपूर प्रयोग होता है. वहीं वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमी सहदेव गुप्ता ने व्यंजन के संदर्भ में अपने दृष्टिकोण को साझा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि विनोद विक्की की व्यंग्य रचनाओं में हमेशा धार देखने को मिलती है. जबकि आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विवेक केजरीवाल ने कहा कि विनोद की रचनाओं में हास्य के साथ व्यंग्य का समावेश पाठकों की रुचि के अनुरूप होता है. वहीं नवल किशोर मिश्रा ने सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक विसंगतियों पर लिखी गई पुस्तक ‘सब चकाचक है’ को वर्तमान विसंगतियों से रूबरू कराने वाला आईना बताया है . इस अवसर पर राजनीति से जुड़े युवा उद्यमी श्रवण कुमार रंजन तथा शिक्षा जगत के आलोक कुमार ने विमोचित पुस्तक के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए विनोद के हास्य एवं व्यंग्य रचनाधर्मिता की सराहना की.

विदित हो कि सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक जैसे क्षेत्रों में व्याप्त कुव्यवस्थाओं पर व्यंग्य बाण चलाने वाले व्यंग्यकार विनोद विक्की की रचनाएं आए दिन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं के संपादकीय पृष्ठ और व्यंग्य स्तंभ में प्रकाशित होती रहती हैं. आगामी 26 फरवरी को साधना टीवी पर सतमोला कंपनी की तरफ से आयोजित कवि की चौपाल कार्यक्रम में भी जिले के साहित्यकार विनोद कुमार विक्की को भी आमंत्रित किया गया है. मौके पर साहित्य प्रेमी समाजसेवी सहदेव प्रसाद गुप्ता, साहित्यकार डॉ राजेंद्र प्रसाद, युवा वैश्य नेता श्रवण कुमार रंजन उर्फ बंटी, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विवेक केजरीवाल, नवल किशोर मिश्रा,युवा शिक्षक आलोक कुमार, विनोद कुमार विक्की, विनायक कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

‘कभी आइए न हमरा बिहार में’ ने बदल दी बिहार के प्रति लोगों का नजरिया

'कभी आइए न हमरा बिहार में' ने बदल दी बिहार के प्रति लोगों का नजरिया

error: Content is protected !!