दिल्ली नगर निगम के पार्षद पहुंचे अपने पैतृक गांव, किया गया भव्य स्वागत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत के चकप्रयाग गांव निवासी स्वर्गीय रासो चौधरी व कृष्णा देवी के पुत्र चंदन कुमार चौधरी ने बीते माह दिल्ली नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 163 संगम बिहार से पार्षद पद पर भाजपा की टिकट फर निर्वाचित हुए थे. उस चुनाव में जीत के बाद मंगलवार को वे अपने पैतृक गांव चकप्रयाग पहुंचें. जहां अगुआनी, परबत्ता सहित विभिन्न जगहों पर लोगों ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया.
भाजपा नेता चंदन कुमार चौधरी, कन्हैयाचक गांव स्थित काली मंदिर , स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर नयागांव सतखुट्टी, महावीर मंदिर दुर्गा मंदिर चकप्रयाग में माथा टेका. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों की आशीर्वाद के बदौलत ही वे दिल्ली में अपना झंडा गाड़ सके हैं और उनकी पहली प्राथमिकता मानव सेवा ही रही है. जिसके बदौलत दिल्ली के लोगों ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया.
बतातें चलें कि चंदन कुमार चौधरी दिल्ली दक्षिण विहार के भाजपा मंत्री एवं उनकी पत्नी भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता हैं. मौके पर निवासी चौधरी, अमीत कुमार, गौतम कुमार, मनीष राय, रौशन राय, भूषण राय, मनुज राय , श्रीकृष्ण सिंह, शंकर सिंह, राजन कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.