Breaking News

गोली मारकर भाग रहे तीन बदमाशों को होमगार्ड के जवानों ने हथियार के साथ दबोचा

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के कमलपुर के ज्ञानी चौक के पास लूट व गोलीकांड को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2 बजे जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली निवासी राहुल कुमार व उनकी महिला मित्र को बदमाशों ने रोका व उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. साथ ही बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने राहुल के गाल में हथियार सटाकर गोली मार दी और उनका एवं उनके महिला मित्र का मोबाइल लेकर फरार हो गए.

उधर अलौली थाना क्षेत्र के संतोष गांव के समीप ड्यूटी कर रहे गृहरक्षक जवान ने तेजी से आ रहे एक बाइक को जांच के लिए जैसे ही रोकने का प्रयास किया, वैसे ही बाइक सवार भागने लगे. ऐसे में जवान का संदेह बढ़ा और उसने साहस का परिचय देते हुए अन्य गृह रक्षक जवानों की मदद से बाइक सवार को रोक लिया. जिसके बाद जब बाइक सवार तीन लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा सहित दो माबाइल बरामद किया. जिसके बाद अलौली थाना की पुलिस से जब बदमाशों के पास से बरामद किया गया दोनों मोबाइल की जांच की तो वो राहुल व उनकी महिला मित्र का निकला. पुलिस ने बदमाशों के अपाची बाइक को भी जब्त कर लिया है.

घटना को लेकर नगर व अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी कर रही थी. मामले पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चन्द्रनगर रांकों के सुधाकर कुमार व सौरभ कुमार सहित चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर के सानू कुमार शामिल हैं. साथ ही एसपी ने बताया है कि ड्यूटी के दौरान साहसिक व सराहनीय कार्य के लिए गार्ड में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक के जवान को पुरस्कृत किया जायेगा. उधर गोली कांड की घटना के बाद जख्मी युवक राहुल कुमार को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उनका गोली निकाल दिया है और वे खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!