विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से अलंकृत हुईं श्वेता साक्षी
लाइव खगड़िया : कला, साहित्य और संस्कृति के लिए समर्पित एवं भारतीय प्रमाणन संस्थान 9001 (ISO) से पंजीकृत व प्रमाणित संस्था थावे विद्यापीठ (गोपालगंज, बिहार) के अकादमिक परिषद ने पटना में आयोजित विशेष अधिवेशन में जिले की श्वेता साक्षी को उनकी सुदीर्घ हिन्दी सेवा, कला-साहित्य के विविध आयामों में लेखन के लिए विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से अलंकृत किया है. श्वेता साक्षी को सम्मान मिलने की खबर से बिहार के साहित्यिक जगत में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी है.
बधाई देनेवालों में प्रो. देवनारायण देव, बाबा बैद्यनाथ, डा के.के.चौधरी, गिरिजा नंद मिश्र, डा.किशोर कुमार यादव, सत्यसंघ भारद्वाज, सुमित सिंह, शर्मा जी, विनोद कुमार विक्की, अनुराधा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, अंजुदास गीतांजलि, रंजित तिवारी, दिनकर दीवाना, अतुल अंजान, गौरीशंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, सनातन जी, उमेश आदित्य, गोविंद दास, शिव कुमार सुमन, संगीता चौरसिया, नन्द किशोर सिंह, संध्या किंकर आदि का नाम शामिल है.
इधर शिक्षकों ने भी साहित्य के क्षेत्र में श्वेता साक्षी को सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि इससे जिले का सम्मान बढ़ा है. जबकि हरिमोहन निराला, राकेश कुमार, रविशंकर कुमार, सुशील कुमार आदि ने श्वेता साक्षी को शुभकामना देते हुए उनकी उपलब्धि को शिक्षकों की शान बताया है.