Breaking News

CM नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कसा तंज, देखें वीडियो

लाइव खगड़िया : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समाधान यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया आने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि गुंडाराज के पुरोधाओं के साथ गलबहियां करने वाले मुख्यमंत्री को भारी सुरक्षा के बाद भी खगड़िया में राजद के लोगों ने मंच पर चढ़ने नहीं दिया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी खगड़िया जिला के लोग बदहाली में जीने को विवश है. वहां अपराधियों का मनोबल चरम पर है.

साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि खगड़िया में प्रशासनिक उदासीनता भी एक बड़ी समस्या है. केंद्र सरकार के द्वारा यहां मक्का उद्योग के लिए काफी सहायता की गई. लेकिन इसे नीतीश सरकार ने पूरा नहीं होने दिया. वहीं उन्होंने कहा है कि सीएम खगड़िया वासियों को बताएं कि कटाव, बाढ़ और विस्थापन की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने क्या किया है. सुनें जरा, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम के समाधान यात्रा पर और क्या कुछ कहा…

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!