मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से किशोर की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ड्योढ़ी भरतखंड के समीप गंगा की उपधारा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक नयावास भरतखंड वार्ड नंबर 3 निवासी मनोज शर्मा का पुत्र 17 वर्षीय वेदव्यास कुमार अपने दोस्तों के साथ ड्योढ़ी भरतखंड के समीप गंगा की उपधारा में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चला गया.
घटना के बाद लोगों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन जब तक किशोर को पानी से निकाला गया उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि किशोर को इस वर्ष इंटर की परीक्षा में शामिल होना था.
हादसे पर पंचायत की मुखिया विनीता देवी, सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह ने दुःख व्यक्त किया है. जबकि थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार योगेश ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform






