Breaking News

मौका मिलते ही नीतीश ने ली चुटकी, निशाने पर रहे चिराग

लाइव खगड़िया : सीएम नीतीश कुमार वक्त-बेवक्त अपने राजनीतिक विरोधियों पर चुटकी लेना नहीं भूलते और समाधान यात्रा के दौरान जब मीडियार्मियों ने माहौल तैयार किया तो उन्होंने इशारों ही इशारों में लोजपा (रा) सुप्रिमो चिराग पासवान पर चुटकी ले ही लिया. उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते रहे है और शनिवार को सीएम नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के क्रम में खगड़िया के अलौली पहुंचे थे. गौरतलब है कि अलौली का शहरबन्नी ही लोजपा के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान का पैतृक गांव है और रामविलास पासवान के निधन के बाद उनका राजनीतिक विरासत उनके पुत्र चिराग पासवान संभाल रहे हैं. लेकिन आज के दिन राजनीतिक रूप से चिराग पासवान व सीएम नीतीश कुमार के संबंध अच्छे नहीं हैं.

दरअसल सीएम मुख्यमंत्री मीडियार्मियों से अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास के कार्यों की चर्चा कर रहे थे. इस बीच पत्रकार ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान के गांव शहरबन्नी तक सड़क बनने की जानकारी दी और सीएम को चिराग पासवान पर निशाना साधने का मौका मिल गया. फिर क्या था, इशारों ही इशारों में सीएम ने चिराग पासवान को निशाने पर ले लिया. वहीं उन्होंने कहा कि आज कोई कुछ बोले, लेकिन दिवंगत रामविलास पासवान के घर तक जाने लिए सड़क का इंतजाम उन्होंने ही करवाया. साथ ही उन्होंने परबत्ता के जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि “हम क्या बोलें, इन्हीं से पूछ लिजिए कि दिवंगत नेता रामविलास पासवान के घर तक जाने के लिए कितनी सड़कें बनवायी हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान जिले के अलौली प्रखंड के रौन में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन किया. जिसके उपरांत उन्होंने महाविद्यालय परिसर व भवन का निरीक्षण किया और विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. सीएम ने स्मार्ट क्लास रूम में जाकर छात्र-छात्राओं से बातचीत की. साथ ही नवनिर्मित ओडिटोरियम का भी निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं के साथ तस्वीर खिंचवाई. मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय परिसर में आम का पौधा भी लगाया.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!