Breaking News

कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार कर रही नीतीश सरकार : पूर्व विधायक

लाइव खगड़िया : पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा बुधवार को मानसी के चुकती स्थित आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, युवा, महिला तथा सवर्णों समाज का उत्थान हो रहा है. साथ ही शिक्षा, रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यो का धरातल पर अंजाम दिया गया है. जो कि वास्तव में जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने जैसा है.

इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर उनके और उनके पति पूर्व विधायक रणवीर यादव के आदर्श रहे हैं. यही कारण है कि वे लोग सदैव गरीब व पीड़ितों सहित समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों का सेवा व सम्मान करते रहे हैं. पूर्व विधायक ने आगामी 24 जनवरी को पटना के बापू सभागार में पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह सह अतिपिछड़ा समागम में अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि एकजूटता से ही कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांत व विचारों और नीतीश कुमार जी के कामों को मजबूती के साथ जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा सकता है.

पूर्व विधायक ने बिहार में चल रहे जातीय आधारित जनगणना की सराहना की. जबकि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के द्वारा रामचरितमानस पर दिये गए बयान पर प्रतिक्रिया देने से बचते रहे. हलांकि उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री राजद विधायक हैं, ऐसे में राजद ही इस मसले पर बोल सकते हैं. जबकि बीजेपी द्वारा मंत्री के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चलाये जाने को पूर्व विधायक ने इसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे करार दिया. वहीं उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पूजनीय ग्रंथ है और इसे सबको मानना चाहिए. लेकिन इसके जिस पृष्ठ को लेकर आपत्ति जतायी जा रही है उस पर देश के कानूनविद व विद्वानों का तर्क सामने लाया जाना चाहिए. ताकि भविष्य में उन चौपाइयों पर कोई दूसरा अंगुली नही उठाये.

प्रेसवार्ता के दौरान जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, बुलबुल यादव, अमरेन्द्र सिंह उर्फ अमीन सिंह, अमित कुमार प्रिंस, डा धीरेन्द्र यादव, त्रिवेणी यादव ,ई क्यामउद्दीन, मोहम्मद बली, मोहम्मद वासित अली, बासो एवं तरूण सिह आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!