Breaking News

भाजपा ने शिक्षा मंत्री के बयान के विरोध में किया रामचरितमानस का पाठ

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहर के राजेंद्र चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को रामचरितमानस का पाठ किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के विवादित बयान के विरोध में किया गया. जिसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विगत दिनों शिक्षा मंत्री के द्वारा रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया गया. जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. ऐसे में शिक्षा मंत्री को अविलंब माफी मांगनी चाहिए और यदि वे अपनी कुर्सी नहीं छोड़ते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करती रहेगी.

कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने किया. जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी के द्वारा मुख्य रूप से पाठ किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान अमर्यादित और निंदनीय है. जिससे सनातन धर्म के आस्था के प्रतीक रामचरितमानस को मानने वाले को ठेस पहुंची है. इस अवसर पर उपस्थित सुरेश प्रसाद, रविश चंद्र सिंहा ने भी शिक्षा मंत्री के बयान की घोर भर्त्सना की. वही जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

मौके पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ अमर सत्यम, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मधु देवी, महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रेणू देवी, जिला कार्यसमिति के सदस्य नीरा देवी, पार्टी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न भगत, सुनील चौधरी, रामाकांत रजक, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनय चौरसिया व महामंत्री सुमन चौरसिया, वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक धर्मवीर जयसवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह, चुनाव सेल के संयोजक प्रोफ़ेसर अरविंद सिंह, नगर मंत्री अभिनंदन यादव, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश कुमार सहनी, डॉक्टर दिलीप कुमार यादव, प्रवीण, राम, प्रियम, विशाल, रोशन, हंसराज, प्रशांत आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!