राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर का जदयू नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
लाइव खगड़िया : आगामी 24 जनवरी को पटना के बापू सभागार में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित होने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की सफलता को लेकर सोमवार को जिले के महेशखूंट पश्चिमी टोला स्थित कल्याणी विवाह भवन में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. वहीं पटना के कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया.
दूसरी तरफ जिला अतिथि गृह में जयंती समारोह की सफलता को लेकर पहुंचे जन नायक स्व ठाकुर के पुत्र व राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर का जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, रामविलाश महतो,सुवोध यादव, बनारसी ठाकुर, जिला सचिव अनुज शर्मा, जदयू नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, अनिल जयसवाल सहित सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषचंद्र जोशी, उमेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, पाण्डव कुमार ठाकुर एवं लक्ष्मी लाल शर्मा आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

