Breaking News

सोने-चांदी के दो दुकानों से लाखों रुपये के जेवरात चोरी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी चौक स्थित सोने-चांदी के दो दुकानों से चोरों ने शटर एवं लॉकर का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली है. जाते-जाते चोरों ने दुकान बगल से ट्रैक्टर व ट्रॉली भी उड़ा ले गये हैं. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जबकि सोमवार की सुबह चोरी की घटना का पता चला. घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

घटना को लेकर पीड़ित रितिका ज्वेलर्स के संचालक अनीस कुमार उर्फ अनिल सोनी ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला व लॉकर टूटा हुआ था. बताया जाता है कि दुकान से चोरों ने 100 ग्राम सोना, 4 किलोग्राम चांदी के जेवरात और छह हजार नगदी उड़ा ले गये. चोरी हुए जेवरात की कीमत लगभग सात लाख आंकी जा रही है.

उधर दूसरे ज्वेलर्स के संचालक राजेश कुमार कुमार पोद्दार ने बताया कि उनके दुकान से भी चोरों ने शटर व गोदरेज का ताला तोड़कर डेढ़ किलोग्राम चांदी, सोने के जेवरात और 40 हजार नगदी की चोरी कर ली है. दुकान में दो लाख की चोरी बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स के दो दुकानों में चोरी के अलावा चोरों ने कुछ ही दूरी पर खड़े ट्रैक्टर व ट्रॉली की भी चोरी कर है. पीड़ित रामजी शर्मा ने बताया है कि उनका ट्रेक्टर दरवाजे पर था और रविवार की देर रात चोरों ने ट्रॉली सहित ट्रेक्टर की चोरी कर ली है.

Check Also

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आरंभ

error: Content is protected !!