Breaking News

कार का शीशा तोड़ उचक्के ने उड़ाए 2.73 लाख

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के आईटी भवन परिसर में बुधवार को उच्चकों ने प्रखंड प्रमुख के कार का शीशा तोड़कर वाहन में रखे 2 लाख 73 हजार 5 सौ रूपये उड़ा लिया. मिली जानकारी के अनुसार रीता कुमारी के पति बृजेश कुमार बुधवार दोपहर अपनी निजी कार से प्रखंड परिसर आए थे तथा अपनी कार को आईटी भवन परिसर में पार्क करने के बाद प्रमुख के चेंबर में चले गए. जिसके कुछ देर बाद ही उन्हें सूचना मिली कि उनके कार का शीशा टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वे आनन-फानन में अपनी कार के पास पहुंचे और उनका रुपयों से भरा हुआ बैग गायब मिला.

घटना के बाद मामले की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार तथा पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही परबत्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वही पंचायत समिति प्रमुख रीता कुमारी के पति बृजेश कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक की परबत्ता शाखा से उनके चचेरे भाई ने यह राशि निकाली थी तथा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के समीप उन्हें सौंप कर वो वहां से चले गए थे. जिसके बाद बृजेश कुमार रुपयों से भरा थैला अपनी कार में रख आईटी भवन परिसर में कार पार्क कर कार को लॉक कर प्रमुख के चेंबर में चले गए. इसी बीच उचक्के ने हाथ साफ कर लिया.

मामले पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस जल्द ही उच्चको की पहचान करने में सफल रहेगी. इधर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने कहा है कि प्रशासन तथा विशेषकर पुलिस के लिए यह घटना एक चुनौती है. इससे पूर्व भी प्रखंड परिसर में बाइक की डिक्की को तोड़कर रुपया उड़ाये जाने की घटना सामने आई थी. लेकिन ऐसे अधिकांश घटनाओं में आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को सफलता नसीं मिली.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!