बापू मध्य विद्यालय को राजद नेता ने किया सीसीटीवी कैमरा भेंट
लाइव खगड़िया : राजद नेता सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने शहर के बलुआही स्थित बापू मध्य विद्यालय को सीसीटीवी कैमरा, डीभीआर व मॉनिटर भेंट किया. मौके पर राजद नेता बताया कि बापू मध्य विद्यालय को 5/6 साल पूर्व व्यवसायी नवीन गोयनका के द्वारा सीसीटीवी कैमरा दान किया गया था. लेकिन असामाजिक तत्वों ने डीभीआर व मॉनिटर आदि गायब कर दिया. ऐसे में उन्होंने पहल करते हुए विद्यालय को सीसीटीवी कैमरा भेंट किया है. जिससे विद्यालय पर तीसरी आंख से नज़र रखी जा सकेगी.
इस अवसर पर बापू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रमणि मिश्र ने कहा कि पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव का विद्यालय परिवार को सहयोग मिलता रहा है. जिसकी वजह से ही इस विद्यालय में अन्य विद्यालयों से बेहतर व्यवस्था है. साथ ही उन्होंने बताया कि राजद नेता के द्वारा ही विद्यालय को स्मार्ट क्लास की सामग्री मुहैया कराई गई थी और पूर्व नगर सभापति के कार्यकाल में ही नगर परिषद से बच्चों को बैठने लिए 250 बैंच व डेस्क उपलब्ध कराया गया था.
मौके पर निवर्तमान नगर पार्षद रणवीर कुमार, राजद नेता मनीष चौधरी, जितेंद्र श्रीवास्तव, सहायक शिक्षक ब्रजेश कुमार, मुकेश कुमार, अमरेश ठाकुर, अभिनव रौशन, चंदन कुमार, अंशुमान, रिपुंजय निराला आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform






