Breaking News

इंतजार खत्म,13 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के निर्वाचित प्रतिनिधि लेंगे शपथ

लाइव खगड़िया : नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. 13 जनवरी को पार्षद, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे. इस संदर्भ में गुरुवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नप) आलोक रंजन घोष ने राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न नगरपालिकाओं में 13 जनवरी को नवनिर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों, मुख्य पार्षदों की बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण की कार्रवाई संपन्न कराने का आदेश जारी कर दिया है.

नगर परिषद खगड़िया में नवनिर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद की बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण कराने को लेकर अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम को नामित किया गया है. जबकि नगर परिषद गोगरी जमालपुर में उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, नगर पंचायत परबत्ता में गोगरी के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक, नगर पंचायत अलौली में खगड़िया के भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार, नगर पंचायत मानसी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग एवं नगर पंचायत बेलदौर में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह को बैठक आयोजित कर शपथ ग्रहण करने की कार्रवाई हेतु नामित किया गया है.

बताया जाता है कि नगर निकायों से चयनित पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों को प्रपत्र ‘क’ में शपथ ग्रहण हेतु बुलाई गई बैठक की लिखित सूचना नामित पदाधिकारियों द्वारा दी जाएगी. सूचना में बैठक का स्थान तथा समय का उल्लेख भी किया जाएगा. प्रत्येक निर्वाचित पार्षद को कम से कम 7 दिन पूर्व प्रथम बैठक के स्थान, तिथि और समय की सूचना का तामिला कराया जाएगा.

बैठक में भाग लेने वाले सभी निर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों की उपस्थिति ली जाएगी तथा बैठक की कार्यवाही अंकित की जाएगी और सभी का हस्ताक्षर भी कराया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के प्रपत्र ‘ख’ में उपस्थित सभी निर्वाचित पार्षदों को तथा प्रपत्र ‘ग’ में उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद को शपथ/ प्रतिज्ञान करवाया जाएगा. बताया जाता है कि शपथ ग्रहण संबंधी बैठक में अन्य कोई भी मुद्दा विचारणीय नहीं रखा जाएगा.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!