Breaking News

नये साल में युवाओं के लिए गुड न्यूज, 9 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला

लाइव खगड़िया : जिले में 9 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले के तैयारियों की मंगलवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने समीक्षा किया. वहीं उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने जिला नियोजन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिलने का प्रयास करने की जरूरत है.

विदित हो कि नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय, श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय खगड़िया के द्वारा 09 जनवरी को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक शहर के जेएनकेटी इंटर विद्यालय स्टेडियम में एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार हेतु चयन किया जाएगा. मेले में स्थानीय एवं बिहार के अलावा अन्य राज्यों के भी नियोजक भाग लेंगे एवं योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे.

बताया जाता है कि ‘नियोजक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क रोजगार का सुनहरा अवसर बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रदान किया जा रहा है. जहां आठवीं पास से लेकर इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवक-युवतियां रोजगार के लिए प्रयास कर सकते हैं. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों को एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर निबंधित होना अनिवार्य है. बताया जाता है कि जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित नहीं होंगे, उन्हें निबंधन की सुविधा जिला नियोजनालय, खगड़िया के कार्यालय सहित नियोजन स्थल पर भी उपलब्ध कराई जा रही है.

जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ट ने बताया है कि सभी अनिबंधित आवेदकों को मेले में निबंधित कराया जाएगा और इसमें भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा. ‌मेले में प्रवेश से लेकर अंतिम चयन तक की प्रक्रिया पूर्णता नि:शुल्क है. रोजगार मेले में आवेदक को अपना बायोडाटा, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं उपयुक्त संख्या में पासपोर्ट साइज का फोटो साथ लाना होगा.

Check Also

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

error: Content is protected !!