Breaking News

तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को किया गया प्रोत्साहित

लाइव खगड़िया : जिला स्तरीय विद्यालय तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मानसी के रेलवे मैदान मानसी में जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव शंकर कुमार सिंह, हिरोज क्लब मानसी के सचिव सह जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत और पटेल सेवा समिति के सचिव सुभाष कुमार सिंह के द्वारा प्रोत्साहित किया गया.

बताया जाता है कि विगत 31 दिसंबर को जिला स्तरीय विद्यालय मेघा तरंग खेल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया था और मैच में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अधिकारियों के द्वारा सर्टिफिकेट और शिल्ड प्रदान किया गया था. इधर सोमवार को रेलवे मैदान मानसी में टीम में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर हिरोज क्लब मानसी के सचिव अभय कुमार गुड्डू ने बताया कि बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय मेघा तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और इस प्रतियोगिता में मानसी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने अभिभावक से बच्चे के सर्वांगीण विकास लिए खेल से जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि खेल ही एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है जहां जाति-धर्म, ऊंच-नीच जैसे भेदभाव मिट जाता है और मानवता कायम रहता है.

वहीं नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत और पटेल सेवा संघ के सचिव सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि मानसी की मिट्टी के कण-कण में खेल प्रतिभा कूट-कूट कर भरा पड़ा है. खेल का यहां काफी पुराना इतिहास रहा है. इस अवसर पर सत्संगी वसंत कुमार सिंह, युवा शक्ति नेता धर्मेंद्र पौद्दार, रणवीर कुमार, जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,एक घायल

error: Content is protected !!