Breaking News

नववर्ष के अवसर पर कात्यायनी स्थान में कवि सम्मेलन का आयोजन

लाइव खगड़िया : साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में नववर्ष के अवसर पर रविवार को शक्तिपीठ कात्यायनी स्थान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व पदाधिकारी प्रझा नयनम एवं अध्यक्षता सूर्य कुमार पासवान ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा० कमल किशोर चौधरी, डा० किशोर कुमार यादव, अवधेश्वर प्र० सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय, संध्या किंकर उपस्थित थे. जबकि कार्यक्रम का संचालन साहित्य सृजन मंच के संस्थापक शिवकुमार सुमन ने किया. वहीं कवि गोष्ठी की शुरुआत साधना भगत के सरस्वती वंदना से हुई.

कवि सम्मेलन में कवि कृष्ण कुमार क्रांति, ज्ञान्शू सिंह राजपूत, प्रभाकर सिंह, साधना भगत, रामविलास ठाकुर, डॉ सोहन प्रसाद, पुष्पा कुमारी, नंदकिशोर सिंह, संगीता चौरसिया, राजेश कुमार मोदुआ, डाॅ सुनील कुमार मिश्र, डा०किशोर कुमार यादव, डॉ कमल किशोर चौधरी, शिव कुमार सुमन, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, अवधेश्वर प्र० सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय, विकास कुमार विधाता, ज्योति मानव, सूर्य कुमार पासवान, सुखनंदन पासवान, बबीता कुमारी, चम्पा राय, सुमन कुमार रवि, अनुपम सिंह, रतन राघव, विनय दर्शन, अनुभव कुमार, सिन्टू कुमार आदि ने रचना पाठ किया. वहीं कवियों को साहित्य सृजन मंच की ओर से जिलाधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र एवं पुष्प माल भेंट कर सम्मानित किया गया.

मौके पर मंच पर भुजंग यादव मुखिया, विनोद यादव सरपंच, युवराज शंभू सिंह उपाध्यक्ष, डा भवेश कुमार, मुरली यादव, कैलाश प्रसाद वर्मा, ललन यादव, चन्द्रदेव सिंह, पारो चौधरी, कपिलेश्वर यादव, मुनेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!