बालिका वर्ग अंडर 17 : जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में परबत्ता की टीम ने मारी बाजी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला मुख्यालय के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग के अंडर 17 कबड्डी मैच में परबत्ता की टीम ने खगड़िया एवं अलौली को परास्त कर बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है. परबत्ता कबड्डी टीम के प्रभारी सह शिक्षक मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बन्देहरा की छात्रा सुलेखा कुमारी की कप्तानी में मैदान में उतरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले खगड़िया एवं उसके बाद अलौली टीम को परास्त कर जिलास्तर पर विजयी घोषित किया गया.
बताया जाता है कि परबत्ता कबड्डी टीम में इंटर विद्यालय मथुरापुर की छात्रा शिवानी कुमारी, लीजा कुमारी, शांभवी कुमारी, अंजली कुमारी, इंटर उच्च विद्यालय कन्हैयाचक की छात्रा तेजसी प्रिया, जसी कुमारी, नेहा कुमारी, शुभांगी कुमारी, दिव्या कुमारी, केएमडी कॉलेज की छात्रा आरती कुमारी शामिल थीं.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला स्तर पर कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन खगड़िया जिला की टीम में किया जाएगा और चयनित जिला स्तरीय टीम प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.