अलौली : मुख्य पार्षद पद पर ज्यंति शेखर व उप मुख्य पार्षद पद पर चीनी लाल मंडल ने मारी बाजी
लाइव खगड़िया : अलौली नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद पद पर ज्यंति शेखर को जीत मिली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललिता देवी को 35 मतों से पराजित किया है. ज्यंति शेखर को कुल 1725 मत मिला है. जबकि उप मुख्य पार्षद पद पर चीनी लाल मंडल ने बाजी मारी है. बताया जाता है कि वे लोजपा के अलौली प्रखंड अध्यक्ष भी हैं. चीनी लाल मंडल को कुल 1725 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी अजीत कुमार अश्वनी ने 1246 मत प्राप्त किया है.
अलौली नगर पंचायत के वार्ड पार्षद पद पर वार्ड संख्या 1 से रानी कुमारी, वार्ड संख्या 2 से शकुंतला देवी, 3 से ज्योति देवी, वार्ड 4 से खूशबू कुमारी, वार्ड 5 से पद पर इंदू देवी, वार्ड 6 से अशोक कुमार विजयी रहे हैं.
जबकि अलौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 से राहुल कुमार, वार्ड पार्षद से लीला देवी, वार्ड 9 से अंजनी किशोर, वार्ड 10 से विकास कुमार, वार्ड संख्या 11 से अमरजीत कुमार, वार्ड संख्या 12 से ललीता कुमारी ने वार्ड पार्षद पर बाजी मारी है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform





