NH-31 पर हुए लूट कांड का खुलासा, लूटी गई मोबाइल व नगदी के साथ दो गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बीते दिनों हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है और कांड के दो अभियुक्तों को लूटी गई मोबाइल एवं नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि 20 दिसंबर को एनएच-31 पर संसारपुर ढ़ाला के समीप मानसी के छोटी बलहा बाजार निवासी मेघराज कुमार का बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था और लूटी गई मोबाइल में इंस्टाल नेट बैंकिंग के माध्यम से 1 लाख 10 हजार रूपयों की निकासी कर ली थी. जिसको लेकर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 1340/22 दर्ज किया गया था.
मामले में एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरूवार को लूटी गई मोबाइल एवं 40 हजार नगदी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही निवासी उदय कुमार एवं प्रशांत कुमार के रूप में हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

