Breaking News

BSSC CGL Exam : टेस्ट बुकलेट जमा नहीं करने वाले अभ्यार्थी पर प्राथमिकी दर्ज

लाइव खगड़िया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के दूसरी पाली में मध्य विद्यालय हाजीपुर (उत्तर) केन्द्र से एक अभ्यर्थी द्वारा टेस्ट बुकलेट जमा नहीं करने की वजह से उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उल्लेखनीय है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां दो पालियों में शुक्रवार को परीक्षा संपन्न हो गया.

इधर जिले के मध्य विद्यालय हाजीपुर (उत्तर) परीक्षा केंद्र संख्या 2217 के द्वितीय पाली में एक अभ्यर्थी विवेकानंद (क्रमांक 60435173) के परीक्षा का टेस्ट बुकलेट जमा नहीं करने की खबर है. जिसके बाद चित्रगुप्त नगर थाने में उनके विरूद्ध केंद्र अधीक्षक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

बताया जाता है कि परीक्षा की समाप्ति पर अभ्यर्थी को प्रयुक्त ओएमआर उत्तर पत्रक एवं टेस्ट बुकलेट वीक्षक के पास जमा कराना था. जिसे केंद्राधीक्षक के माध्यम से बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना को गोपनीय परीक्षा सामग्रियों के साथ वापस किया जाना था. लेकिन अभ्यर्थी के द्वारा प्रयुक्त ओएमआर उत्तर पत्रक जमा कराया गया. जबकि टेस्ट बुकलेट गायब मिला. जिसको लेकर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Check Also

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में योग शिविर का आयोजन

error: Content is protected !!