Breaking News

शहीद कैप्टन आनंद के स्मारक का लोकार्पण करते भावुक हुए विधायक डॉ संजीव

लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड के श्री कृष्ण इंटर विद्यालय नयागांव के मैदान में शहीद कैप्टन आनंद के स्मारक का लोकार्पण बुधवार को स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर शहीद को याद करते हुए विधायक भावुक हो गए. वहीं उन्होंने कहा कि कैप्टन आनंद देश के लाल थे और देश की रक्षा में उन्होंने खुद को बलिदान कर दिया. उनकी शहादत युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाता रहेगा. जिसके लिए कैप्टन आनंद की प्रतिमा बनाया गया है.

उल्लेखनीय है कि कैप्टन आनंद के श्रद्धांजलि सभा में विधायक ने स्मारक बनाने का घोषणा किया था और आज उन्होंने इसे पूरा करते हुए स्मारक का लोकार्पण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि इतिहास के पन्नों में खो चुके नायगांव  के मिट्टी के लाल शहीद कैप्टन आनंद हर युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन चुके हैं और उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान शहीद के स्वजनों सहित पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद कैप्टन आनंद को श्रद्धांजलि दिया.

विधायक ने कोलवारा पंचायत के कोलवारा बिहार राज्य आधारभूत संरचना भवन का भी शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि उच्चतर विधायक का मॉडल भवन बन जाने से क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई करने में सुविधा होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है. ताकि सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके. सरकारी योजनाओं के माध्यम से आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य किया जाता रहा है. साथ ही विधायक ने कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए हैं और द्रूतगति से जनसमस्याओं को हल करने का काम किया जा रहा है. इस क्रम में जल्द ही बैसा से कोलवारा जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा.

मौके आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जदयू के मिडिया प्रभारी साकेत कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, खिराडीह के मुखिया राहुल सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल, जदयू नेता ध्रुव कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, माधवपुर के बंटू सिंह, छोटू मंडल, भाजपा नेता लालरत्न कुमार, राहुल राज आदि उपस्थित थे.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!