Breaking News

डॉल्फिन वेधशाला के मद्देनजर अगुआनी में गेस्ट हाउस निर्माण को लेकर कवायद शुरू

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना अगुआनी -सुल्तानगंज गंगा नदी पर निर्माणाधीन महासेतु के उपर भारत की वर्ल्ड क्लास डॉल्फिन वेधशाला का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इधर परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अगुआनी में सैलानियों के लिए गेस्ट हाउस के निर्माण की मांग रख दी है. वहीं विधायक ने उपमुख्यमंत्री को बताया है कि गेस्ट हाउस निर्माण के लिए अगुआनी में पर्याप्त ज़मीन भी उपलब्ध है.

बताया जाता है कि ज़िला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर परबत्ता अंचल के प्रभारी सीओ ने गेस्ट हाउस निर्माण के लिए ज़मीन की तलाशी शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि अगुआनी – सुल्तानगंज गंगा नदी के बीच पुल पिलर संख्या 10 पर वेधशाला के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा नजदीक से लोग डॉल्फिन का दीदार कर सकेंगे. जिसके लिए पुल के दोनों तरफ 25 सौ वर्ग मीटर के एरिया को विकसित करने के लिए प्लिंथ का निर्माण कार्य के बाध ढांचा को तैयार करने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू हो गई है.

Check Also

एक साथ उठी मां – बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ उठी मां - बेटे की अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!