Breaking News

जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा जदयू का ‘सद्भावना बचाओ – देश बचाओ’ सम्मेलन : बबलू मंडल

लाइव खगड़िया : पटना में आयोजित जदयू के राष्ट्रीय परिषद् की बैठक तथा खुला अधिवेशन कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत खगड़िया लौटने पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अगले वर्ष जनवरी के तीसरे सप्ताह में खगड़िया में सद्भावना बचाओ – देश बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि व उद्घाटन कर्त्ता के रूप में जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी भाग लेंगे.

मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन के पश्चात रात में जदयू के द्वारा ग्राम चौपाल भी लगाया जाएगा और अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा भी ग्राम चौपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आमजनों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगें. साथ ही समस्याओं के समाधान की दिशा में हर संभव प्रयास किया जायेगा. साथ ही बबलू कुमार मंडल ने बताया कि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने उनकी खगड़िया आने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह की स्वीकृति दे दी है. जबकि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से भी औपचारिक भेंटवार्ता के दौरान सांगठनिक सुदृढ़िकरण विषय पर विस्तृत चर्चा हुई है.

मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, सुनील कुमार, सुबोध पटेल, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जिला महासचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह, लोहा सिंह मुखिया, मनीष कुमार सिंह, जदयू नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, बेलदौर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक राय, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, अमरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!