Breaking News

कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय साहित्य संचयन का किया गया विमोचन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : “कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय साहित्य संचयन विमोचन” समारोह श्री शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया आश्रम में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीउत्तर तोताद्रीमठ विभीषणकुंड (अयोध्या) के श्रीमज्जगदगुरु रामानुजाचार्य अनंतश्रीविभूषित स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं “कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय साहित्य संचयन का  विमोचन अनंतश्रीविभूषित स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज, डॉ अमोद मिश्र, डॉ नृपेन्द्र बर्मा, डॉ ज्योतिन्द्र चौधरी, परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, कविवर राजकुमार, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डीएसपी अरविंद सिंह, डॉ आशा ओझा, बृजेन्द्र दूवे, सियाराम पोद्दार, मनोरंजन सिंह, कुंदन बाबा, भास्कर ठाकुर, प्रेमशंकर भारती आदि विद्वानों के द्वारा किया गया.

बताते चलें कि “कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय साहित्य संचयन में देश भर के 375 रचनाकारों की रचना का संकलन बहुभाषाओं में किया गया है. यह ग्रंथ 720 पेज का है. साहित्य संचयन का प्रधान संपादक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज एवं संपादक कविवर राजकुमार हैं.

इस अवसर पर संध्या में स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज के मुखारविंद से लोगों ने आशीर्वचन प्राप्त किया. कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. जबकि मंच संचालन कविवर राजकुमार ने किया.

Check Also

सड़क हादसे में खगड़िया के किसान सहित दो ऑटो चालकों की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में खगड़िया के किसान सहित दो ऑटो चालकों की दर्दनाक मौत

error: Content is protected !!