Breaking News

कृषि कार्य में लगे किसान पर चाकू से हमला, जख्मी

लाइव खगड़िया : जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक किसान को चाकू मारकर घायल कर दिया है. घटना गुरूवार के शाम की बताई जा रही है. पीड़ित किसान रानीसकरपुरा पंचायत के नरेश महतो बताये जाते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार किसान डंगरही रही स्थित अपने खेत में पटवन का कार्य करा रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचने और उनके साथ मारपीट करने लगे और फिर उनपर चाकू से हमला कर फरार हो गये. घटना के बाद जख्मी किसान का इलाज कराया गया और वे खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

पीड़ित किसान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानीसकरपूरा के कोषाध्यक्ष दिग्विजय महतो के पिता बताये जाते हैं. उन्होंने बताया है कि घटना को लेकर गंगौर थाना में आवेदन दिया गया है.

Check Also

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

error: Content is protected !!